दिन ढलते ही जयपुर गोविंदगढ़ जाने वाली रोडवेज बस से अपाची गाड़ी आगे लगाकर कट्टे की नोक पर सेल्समैन से की 25000 की लूट
लक्ष्मणगढ़ अलवर (गिर्राज प्रसाद सोलंकी)
लक्ष्मणगढ़। कस्बे के खरसनकी मोड़ के समीप एक अपाची बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने रोडवेज बस में बैठकर जा रहे सेल्समैन से कट्टा दिखाकर 25 हजार रुपये लूट ले गये।
जानकारी के अनुसार गुप्ता पेंट एन्ड कैमिकल अलवर के सेल्समैन अलवर के काला कुआ हाउसिंग बोर्ड 1/133 निवासी हरीश उर्फ गिरीश कुमार शर्मा गुरुवार को कस्बे में तीन दुकानों से फर्म के 25 हजार रुपये का कलेक्शन कर कस्बे के राजेश पेंटर की दुकान के सामने से जयपुर से वापस लक्ष्मणगढ़ होते हुए गोविन्दगढ़ जाने वाली रोडवेज बस में बैठ कर वापस अलवर जाने के लिये रवाना हुए। बस खरसनकी मोड़ के समीप पहुची तो एक अपाची बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने बाइक को बस के आगे बाइक लगाकर बस को रुकवा लिया। जबकि अपराधीयो का एक साथी पहले से ही बस में सेल्समैन के साथ बैठ कर आ रहा था जो कि बाद में बदमाश देशी कट्टे के साथ बस में चढ़े ओर बस में बैठे सेल्समैन हरीश उर्फ गिरीश को पकड़ कर नीचे उतार लें गये ओर और बस में बैठा अपराधियों के साथी भी वहीं उतर गया देशी कट्टा से बस ड्राइवर व सवारियों को धमका दिया। जिससे बस में बैठी सवारियां व बस चालक तथा परिचालक कोई विरोध नही कर सके। इसी का फायदा उठा कर बदमाश सेल्समैन के बैग में रखे 25 हजार रुपयों से भरे बैग व मुनीम का मोबाइल लूट ले गये। पीड़ित ने लगभग एक घंटे की देरी से पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरन्त बाद डीएसपी राजेश शर्मा, एएसआई कन्हैयालाल तथा क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुची। वही डीएसपी राजेश शर्मा ने पीड़ित से मामले की पूरी जानकारी ली। और सर्किल के सभी थानों में नाकाबंदी कराई। बाद में एएसआई कन्हैयालाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लेकिन समाचार लिखे जाने तक लूट की वारदात करने वाले बदमाशो के बारे में कोई सुराग नही मिला।