उदयपुरवाटी में बस यात्रा पास शिविर में 85 दिव्यांगों के स्मार्ट कार्ड आवेदन लिए किए आवेदन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लोक सेवा ज्ञानमन्दिर ट्रस्ट एवं राजस्थान रोडवेज निगम के संयुक्त तत्वावधान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत उदयपुरवाटी नगरपालिका परिषर में निशुल्क रोडवेज बस यात्रा (स्मार्ट कार्ड)के आवेदन लिए। ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया शिविर का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने किया । सैनी ने कहा कि पालिका प्रशासन दिव्यांगों की सुविधा विस्तार के लिए हर समय तैयार है तथा कोशिश रहेगी कि कोई भी दिव्यांग किसी योजना से वंचित न रहे। तसीड. ने बताया शिविर में 85 दिव्यांगों के आवेदन लिए तथा लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की टीम ने आये हुए दिव्यांगों की मदद की।
रोडवेज निगम के दिव्यांग बस यात्रा पास शाखा प्रभारी योगेश कुमार मीणा,ट्रस्ट के दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी भरत प्रजापति, अध्यक्ष राहुल असवाल, महामंत्री कमल जीनगर, ताराचंद नांगल, कुलदीप कटारिया, सामाजिक कार्यकर्ता सज्जन सैनी, मुकेश सैनी,पार्षद पिंटू स्वामी, बबलू स्वामी, श्याम लाल सैनी, शिवप्रसाद चेजारा, सरली देवी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।