भीलवाड़ा में अर्द्ध चेटीचण्ड मनाया , घट स्थापना के साथ हुए अनेक कार्यक्रम

Oct 8, 2021 - 02:43
 0
भीलवाड़ा में अर्द्ध चेटीचण्ड मनाया , घट स्थापना के साथ हुए अनेक कार्यक्रम

भीलवाडा / बृजेश शर्मा

अर्द्ध चेटीचण्ड पर झूलेलाल मंदिर में सिन्धी समाजजनों ने मचाई धूम आज  गुरुवार को स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में सिन्धी समाजजनों ने बड़ी संख्या में अर्द्ध चेटीचण्ड के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में धूम मचाई।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि मंदिर में आज सुबह शारदीय नवरात्रि स्थापना के उपलक्ष में घट स्थापना भी की गई। बाद में समाजजनों ने संत महात्माओं के सानिध्य में ध्वज की पूजार्चना के बाद ध्वजारोहण भी किया। इस दौरान सिन्धी युवाओं और शेवाधारियों ने सुप्रसिध्द शहनाई की मधुर स्वर लहरियों पर छेज भी खेला। पूर्व में झूलेलाल भगवान की स्तुति में कई भजनों की श्रृंखला भी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के अंत में हरिशेवा धाम के संत मयाराम, गोविन्द धाम के संत किशन दास एवं अन्य संतों ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सेवारत सिन्धी समाज के चिकित्सकों डॉक्टर गिरीश दत्ता, विशाल जेठानी सहित कई चिकित्सकों को झूलेलाल भगवान का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया।
कार्यक्रमो में नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू, सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, चेलाराम लखवानी, हेमनदास भोजवानी, गुलशन विधानी,  हरीश मानवानी, विनोद झुरानी, आरती शेखावत, पण्डित नवीन शर्मा, लाल महाराज, इंदु बंसल, तुलसी सखरानी, बाबूलाल शर्मा, रेखा लखवानी, जितेन्द्र मोटवानी, कैलाश कृपलानी, रमेश बतरा, अम्बा लाल नानकानी, लालचंद नथरानी, अनामिका बहरवानी,  वंदना मूलचंदानी, निर्मला भोजवानी, ओम बाबानी, वासु मोतियानी, चांदनी कमल हेमनानी, भोजवानी, हनुमान लखवानी, हर्षिता विधानी, मनोज भोजवानी, परस राम खोतानी, चंद्र प्रकाश तुलसानी, तुलसीदास नथरानी, हनुमान लखवानी, रश्मि हेमनानी व वासुदेव मोतियानी सहित बडी संख्या में सिन्धी समाजजन मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................