अंतर्राज्यीय जाली नोट सप्लाई गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो लाख नो हजार रुपये के जाली नोट बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बा खैरथल पहुंचकर हरियाणा प्रांत से किराए के कमरे की तलाश करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित कई राज्यों में करते हैं जाली नोटों की सप्लाई। खैरथल में जाली नोटों की सप्लाई करने आए हुए थे
खैरथल अलवर
खैरथल 05 अक्टूबर। थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय जाली नोट सप्लाई गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो लाख नौ हजार सौ रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं यह आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार से खैरथल में जाली नोटों की सप्लाई करने आए हुए थे उत्तर भारत के हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान प्रांत सहित काफी राज्यों में जाली नोटों की सप्लाई करते हैं यह जगह बदल बदल कर जाली नोटों की सप्लाई करते हैं पुलिस ने इनको खैरथल कस्बे में किराए का कमरा तलाशते समय दबोचा है खैरथल थाना अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि आई जी एस सेंगाथिर, भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराना जयपाल व किशनगढ़ बास सीओ ताराचंद के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा प्रांत के अंतर्राज्यीय जाली नोट सप्लाई गिरोह के तीन आरोपियों को 209100 रुपये के जाली नोटों व स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बा खैरथल पहुंचकर हरियाणा प्रांत से किराए के कमरे की तलाश करते तीन आरोपियों राकेश कुमार पुत्र काशीराम पंजाबी निवासी तेसकी पुलिस थाना सीकरी भरतपुर हाल निवासी फरीदाबाद पुलिस थाना सारन फरीदाबाद हरियाणा, नीरज ढींगडा पुत्र प्रवीण पंजाबी निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा व धीरज कुमार पुत्र सुनील कुमार पंजाबी निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 209100 रुपये के जाली नोट व एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्टर्ड नंबर एचआर 38 जेड 0 746 जप्त की गई पकड़े गए आरोपी शातिर जाली नोट सप्लायर हैं इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किशनगढ़ बास सीओ ताराचंद ने जांच शुरू कर दी है थाना अधिकारी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के पास से 100 रुपये के 340 नोट यानी 34000 रुपये, 200 के 293 नोट यानी 58600 रुपये एवं 500 के 233 नोट यानी 116500 रुपये , जाली नोटों की कुल राशि दो लाख 9 हजार सो रुपए बरामद की गई है नोटों के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक काले रंग के एचपी बैग में टेप, कटर ,,चमकीली टेप व कांच की प्लेट भी जप्त की गई है।
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट