कर्फ्यूके दौरान तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कंजर बस्ती के कुछ लोगों ने किया दुर्व्यवहार व पथराव
जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बाद बस्ती के नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार देर सांय बस्ती के ही कुछ पुरूष व महिलाओं द्वारा दुर्व्यवहार एवं पथराव किया गया, पुलिसकर्मियों ने छुप छुपाकर अपनी जान बचाई
अलवर
मुण्डावर क्षेत्र के तिनकीरुडी गांव की कंजर बस्ती में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बाद बस्ती के नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार देर सांय बस्ती के ही कुछ पुरूष व महिलाओं द्वारा दुर्व्यवहार एवं पथराव किया गया, पुलिसकर्मियों ने छुप छुपाकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी नीमराना नवाब खांन, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। डीएसपी नीमराना नवाब ख़ाँन ने बताया कि मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी की कंजर बस्ती में दिनाँक 3 जून को कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला मिलने के बाद, जिला प्रशासन ने बस्ती के एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे। जिला प्रशासन के आदेशानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के बाद बस्ती के समस्त नाकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी। शनिवार देर सांय तिनकीरुडी फॉर्म चौराहे से गांव व बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बस्ती के ही कुछ महिलाओं व पुरुषों ने दुर्व्यवहार व पथराव किया गया, घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी पुलिस जाब्ते सहित मोके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की, लेकिन आरोपी खेतों में से फरार हो गए। नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मि प्रभारी रमेश कांस्टेबल के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जावेगी।
सवांददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट