भीलवाड़ा में अर्ध चेटीचंड की धूम कल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सिन्धी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के अर्ध चेटीचण्ड उत्सव की धूम कल से शुरू होगी। सिन्धी समाज के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक मूलचंद बहरवानी ने बताया कि कल गुरुवार 7 अक्टूबर को स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह 10:00 बजे शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में विधिवत घट स्थापना के बाद संत-महात्माओं के सानिध्य में ध्वज की पूजार्चना के बाद ध्वजारोहण होगा। इसी दौरान शेवाधारियों एवं सिन्धी समाजजनों द्वारा सुप्रसिद्ध शहनाई की सुमधुर स्वर लहरियों पर पुष्प-वर्षा के बीच प्रसिद्ध छेज (गैर नृत्य) खेला जाएगा। यहाँ पर समाजजनों का सम्मान, सुखो-सेसा, भंडारे सहित भजन-संगत व लाल साईं की स्तुति में पंजडों का गायन भी होगा। शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार महोत्सव को लेकर मन्दिर में विभिन्न बल्बों की झालरें इत्यादि लगाकर आकर्षक सजावट की गई है। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि मन्दिर में सभी कार्यक्रमों के पश्चात शेवाधारियों का दल बीगोद स्थित झूलेलाल मंदिर में उत्सव मनाकर बाद में शाम को पवित्र ज्योति त्रिवेणी संगम में प्रवाहित की जाएगी।