डीएपी खाद की भयंकर किल्लत के बीच राजगढ कोपरेटिव मे आए 700 डीएपी खाद के कट्टे जैसे ऊंट के मुह मे जीरा
रैणी-राजगढ पूरे क्षेत्र मे ही इतने कम खाद के कट्टे आए, किसान परेशान
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की राजगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति पर थोडे से बुधवार को 700 डीएपी खाद के कट्टे आए जो किसानो के लिए ऊंट के मुह मे जीरो साबित हुए। महिलाए व पुरुष बडी संख्या मे एकत्रित हो गए , व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई। लेकिन बहुत से किसानो को खाली हाथ ही लौटना पड़ा क्योंकि खाद ही नही मिला जबकि बेचारे सारे दिन लाईन मे खडे रहने के बाद भी निराश होकर घर लौटे।
- डीएपी खाद के कृषी उपनिदेशक अलवर ने बताया कि डीएपी खाद की कमी चल रही है , किसान भाईयो को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया खाद मिलाकर सरसो बो देनी चाहिए।
- किसानो का कहना है कि;- स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से इस सम्ब्न्ध मे पिछले 15 दिन से चर्चा कर रहे लेकिन फिर भी रैणी राजगढ लक्ष्मणगढ क्षेत्र के सारे किसान डीएपी खाद के लिए तरस रहे है।