नांगलिया गांव की तीन कॉलोनियों में नकबजनी के दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ उपखण्ड के नांगलिया गांव की तीन कॉलोनी में 3 सितंबर की रात्रि को हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफाश कर चोरी हुए कुल 8 एंड्राइड मोबाइल फोन तथा चांदी की पायल बरामद किये साथ ही दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी द्वारा पुलिस थाना भिवाड़ी क्षेत्र में 3 सितंबर की रात्रि को जगदीश कॉलोनी, टिल्लू कॉलोनी तथा सुंदर कॉलोनी नांगलिया में कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर सोए हुए किरायेदारों के मोबाइल, नगदी व आभूषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात मुलजीमानों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में व वृताधिकारी भिवाड़ी और थाना अधिकारी पुलिस थाना भिवाड़ी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो मुलजिमों को गिरफ्तार कर मोबाइल व चांदी की पायल बरामद की गई है। घटना के विवरण के अनुसार अनिल गुर्जर निवासी नांगलिया थाना भिवाड़ी हाल मालिक जगदीश कॉलोनी नांगलिया ने 3 सितंबर को मामला दर्ज कराया की रात्रि को मेरी कॉलोनी तथा पड़ोसी की टिल्लू कॉलोनी तथा सुंदर कॉलोनी में अपने कमरे बंद कर सो रहे अलग-अलग किरायेदारों के करीब 8 मोबाइल वह नकदी तथा एक महिला के आभूषण चोरी कर ले गए। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी। टीम प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल व टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर अज्ञात मुलजिमान का हुलिये के हिसाब से कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी बस स्टैण्ड से दोनों को दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर दोनों लड़कों ने रात्रि को जगदीश कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी, टिल्लू कॉलोनी से नशे की लत के चलते पैसे नहीं होने के कारण चोरी करना बताया। घटना में चोरी एंड्राइड मोबाइल व एक महिला के चांदी की पायल बरामद की गई। पुलिस के श्याम सिंह गुर्जर निवासी मिलकपुर थाना भिवाड़ी, चंदन सिंह जादौन राजपूत निवासी कोल्हाणी थाना नौगांवा को गिरफ्तार किया गया।