आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु को सौंपा ज्ञापन

Oct 2, 2020 - 00:21
 0
आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु को सौंपा ज्ञापन

अलवर,राजस्थान 
किशनगढ़ बास. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर बाघोड़ा की समस्त आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग करते हुए आशाओं ने कहा कि उन्हें तुरंत प्रभाव से स्थाई किया जाए तथा 2 विभागों के स्थान पर एक ही विभाग से जोड़ दिया जाए. आशाओं ने कहा कि हमारी सेवाओं को देखते हुए मानदेय रुपए 25,000 मासिक होना चाहिए. वरना श्रम कानून के मुताबिक उन्हें सम्मानजनक मानदेय तो मिलना ही चाहिए.   उपस्थित सभी आशा सहयोगिनीयों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं  हो जाती तब तक वह अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार पर रहेंगी.   इस मौके पर मुमताज, कौशल्या,  जुबेदा बानो , रेखा,  कृष्णा देवी, माया कौर, मिथिलेश, अनीता देवी और मनीषा मौजूद रही.

  • संवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow