मोबाइल पशु चिकित्सालय द्वारा ईटोली व बहादुरपुर गांव मे पशुपालको के पशुओ को दिया नि:शुल्क उपचार
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के ईटोली पंचायत मुख्यालय पर तथा बहादुरपुर गांव मे शुक्रवार को मोबाइल पशु चिकित्सालय द्वारा पशुपालक भाईयो के पशुओ को नि:शुल्क उपचार दिया गया तथा पशुधन सम्बन्धित जानकारी भी दी गई और पशुओ को बिमारियो से बचाने के सुझाव भी दिए गए।
पशुधन सहायक नरेन्द्र सिंह यादव ने मिडिया को बताया कि स्थानीय सरपंच धर्मराज मीना के सानिध्य मे हमारी मोबाइल चिकित्सालय टीम द्वारा ईटोली व बहादुरपुर गांव मे 73 पशुओ को दवाई दी गई है और प्राथमिक उपचार भी किया गया। 19 पशुपालक भाईयो ने यह लाभ लिया है जिनमे हरिराम मीना, बाबूलाल मीना, कमलेश, ओमप्रकाश सहित अनेक पशुपालक भाईयो ने मोबाइल चिकित्सालय का फायदा उठाकर अपने पशुओ के लिए आवश्यक दवाई गोली ली है।
मोबाइल चिकित्सालय के लिए सरकार ने 1962 टोल फ्री नम्बर भी जारी किए गए है जिन पर कोई भी पशुपालक भाई अपनी पशुधन सम्बन्धित समस्या बता सकता है जो आगामी समय मे बहुत अच्छा साबित होगा , अभी कुछ ही समय मे यह टोल फ्री नम्बर 1962 लोकप्रिय हो जायेगा।
इस दौरान पशु चिकित्सक डाक्टर जितेंद्र कुमार मीना व पशुधन सहायक नरेन्द्र सिंह यादव और वैन चालक पायलेट जयराम मीना मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी पशुधन सहायक नरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा दी गई है। यादव ने मिडिया को यह भी बताया कि शनिवार को मोबाइल चिकित्सालय की टीम रैणी के आकोदा सिक्का व उकेरी गांव मे पशुपालक भाईयो को घर बैठे उनके ही गांव मे लाभ देने के लिए हाजिर होगे।