बिजली चोरी की फोटो खींचकर मांगी रिश्वत फिर जानिए हुआ क्या ?
खेड़ली अलवर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में 2 टेक्नीशियन हेल्परो को 5000 रु
की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
अलवर जिले में एसीबी की टीम ने मंगलवार शाम को खेड़ली में विधुत निगम सहायक अभियंता कार्यालय के दो तकनीकी सहायको को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तकनीकी सहायकों ने बिजली चोरी पकड़ने के बाद वीसीआर नहीं भरने के एवज में रिश्वत मांगी थी। दोनों को 5 हजार रुपए की राशि के साथ दबोच लिया गया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सहजपुरा निवासी राहल यादव ने एक शिकायत दर्ज कराई कि केशव देव जाटव पुत्र राम सिंह तकनीकी तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय फीडर प्रभारी खेड़ली एवं प्रमोद कुमार बेरवा पुत्र कपूर चंद बेरवा तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय सहायक स्टोरकीपर कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम खेड़ली द्वारा राहुल यादव के घर पर लगे विद्युत कनेक्शन की 18 जनवरी को फोटो खींचकर उसके विरुद्ध विद्युत चोरी की वीसीआर भरने की धमकी देकर वीसीआर नहीं भरवाने की एवज में पांच हजार की मांग की इस शिकायत का सत्यापन 24 जनवरी को किया गया सत्यापन के दौरान शिकायत सही पाई गई उसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई यह कार्रवाई सहायक अभियंता कार्यालय में की गई जहां परिवादी से पांच हजार की रिश्वत मांग की जिसमें से रिक्वेस्ट करने के बाद 500 रुपए परिवादी को लौटा दिए । इस मामले में 4500 रुपए आरोपी केशव देव के कब्जे से बरामद किए उन्होंने बताया कि प्रमोद ने यह राशि केशव को दिलवाई थी। एसीबी की टीम ने 4500 रुपए व 500 रुपए बरामद कर लिए उन्होंने बताया कि इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है
ये दोनों गिरफ्तार
केशव देव जाटव पुत्र राम सिंह जाटव तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय फीडर खेड़ली, प्रमोद कुमार बैरवा पुत्र कपूर चंद बैरवा तकनीकीसहायक ग्रेड द्वतीय फीड खेड़ली को गिरफ्तार कर लिया है।