दहेज हत्या के मामले में एएसपी कस्वा गिरफ्तारी वारंट से तलब

Dec 19, 2021 - 15:32
 0
दहेज हत्या के मामले में एएसपी कस्वा गिरफ्तारी वारंट से तलब

भीलवाड़ा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) विशिष्ट न्यायालय (महिला उत्पीड़ऩ प्रकरण) ने दहेज हत्या के एक मामले में बार-बार तलब करने के बावजूद गवाह बयान से बचने पर कोटपुतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां को गिरफ्तारी वारंट से 7 जनवरी 2022 को तलब किया है। बता दें कि एएसपी कस्वां ने भीलवाड़ा में वृत्ताधिकारी सदर के पद पर रहते हुये इस मामले में अनुसंधान किया था। वे, न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में अंतिम गवाह है।  
विशिष्ट लोक अभियोजक संजू बापना ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी छीतरमल पुत्र मांगीलाल आंचलिया ने 21 नवंबर 2009 को सुभाषनगर थाने में एक रिपोर्ट विजय कुमार पुत्र अमर सिंह जैन निवासी विजय सिंह पथिकनगर के खिलाफ दर्ज करवाई। इसमें बताया कि परिवादी ने पुत्री प्रज्ञा जैन की शादी जुलाई 2005 में विजय कुमार जैन के साथ की थी। शादी के पश्चात से ही उसके ससुराल वाले प्रज्ञा जैन को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। रुपयों की मांग करते थे। तंग करने से 20 नवंबर 2009 की रात्रि को जहर देकर परिवादी की पुत्री को मार दिया या जहर खा लिया है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया, जिसकी जांच तत्कालीन  वृत्ताधिकारी सदर रामकुमार कस्वां ने की थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बापना ने बताया कि कस्वां अभी जयपुर जिले के कोटपुतली में एएसपी पद पर पदस्थापित है, जो दहेज हत्या के इस मामले में अंतिम गवाह है और कई बार पेशियों से तलब किया जा रहा है, लेकिन गवाह बयान से बचने का असफल प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कस्वां को न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट से 7 जनवरी 2022 को तलब किया है। विशिष्ट लोक 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है