भू-माफियाओं ने डॉक्टर का भूखंड हड़पने का प्रयास, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरूण चौहान का अहिंसा सर्किल के पास स्थित भूखंड भूमाफियाओं ने हड़पने का प्रयास किया है। यह भुखंड चिकित्सक की मां स्वर्गीय कमलादेवी चौहान के नाम से पंजीकृत है। भूमाफियाओं ने भूखंड के बाहर नेम प्लेट हटाकर खुद का नाम लिखवा दिया है। पीड़ित चिकित्सक ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में डॉ. चौहान ने बताया की मेरे पिताजी मेरी माताजी के नाम पर एक भूखंड अहिंसा सर्किल के पास 6 सितम्बर 1985 को आराजी संख्या 1031 व 1033 में से प्लॉट संख्या - 61 लिया था जिसका 8 दिसम्बर 1998 को सहायक कलेक्टर द्वारा पटटा संख्या 214/99 जारी किया गया। उस वक्त मैंने नींव खुदा कर सीट लेवल तक दीवार बनवाई थी। अभी कुछ दिनों पहले मैंने ईंटो की दीवार बनवाई थी। उस पर रतन लाल खटीक पुत्र जगदीश खटीक का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखा मिला। एवं हमारा ताला लगा हुआ था उसे भी तोड़ दिया गया। एवं उसमे निर्माण सामग्री पड़ी थी उसे भी खुर्द बुर्द कर दिया। उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने पंकज कुमार डिडवानिया से संपर्क करने को कहा। उससे जब संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका तो काम ही यही है। खाली भूखंड पर कब्ज़ा करवाना एवं रुपए ऐठने का काम करना एवं उसने मुझे धमकाने की कोशिश भी की। चिकित्सक ने पत्र सौंपकर उस भूखंड पर नाजायज़ नाम लिखने, ताला तोड़ने, सामान चुराने और धमकाने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश प्रदान करने की मांग की है।