खाद की दुकानों पर लग रही लंबी लाइनें, खाद की कमी के चलते मायूस लौट रहे किसान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) यूरिया खाद की किल्लत के चलते क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं। कड़कड़ाती ठंड में सुबह बाजारों में खाद लेने वाले किसान भटकते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कृषि विभाग अधिकारी अपनी निगरानी में खाद बीज विक्रेताओं के यहां माल उतरवाकर किसानों को सहूलियत के मुताबिक आधार कार्ड के माध्यम से खाद बंटवाने में लगे हैं। लेकिन दुकानों पर 250 से 300 कट्टे आते हैं और किसान पांच सौ पहुंच रहे हैं। दुकानों के बाहर सुबह से लंबी लाइन लग जाती है अनेक किसान दो तीन घंटे लाइन में खड़े होने के बावजूद बैरंग खाली हाथ लौट रहे हैं।
कृषि विभाग के अधिकारी रामावतार सोनी ने बताया कि आगे से माल की उपलब्धता के मुताबिक दुकानों से खाद बंटवाया जा रहा है। शुक्रवार को कस्बे की दो दुकानों सिद्धार्थ खाद बीज भण्डार पर 380 कट्टे व भारत खाद बीज भण्डार पर 180 कट्टे बंटवाए गए। किसानों को कोई परेशानी ना हो इसलिए आधार कार्ड पर एक से दो कट्टे का वितरण कराया गया। कुछ किसानों को इस बात का भ्रम हो रहा है कि आगे यूरिया मिलेगा या नहीं,वह स्टाक करने में लग गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा यूरिया की सप्लाई हो चुकी है लेकिन किसान की पूर्ति नहीं हो रही है।सोनी ने माना कि सरकार की नीतियों की वजह से पहले किसान डीएपी के लिए परेशान हुआ था,अब यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है।