निलंबन के बाद भी राशन डीलर द्वारा डीएसओ के आदेशों को धता बताकर मनमाने ढंग से कर रहा राशन सामग्री का वितरण
डीग,भरतपुर,राजस्थान
डीग –(24 अगस्त) डीग यहां गांव रूध खोह के राशन डीलर द्वारा जिला रसद अधिकारी द्वारा किए गए निलंबन के आदेशों को धता बताकर निलंबन के बाद भीअवैध रूप से राशन सामग्री के वितरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव रूध खोह के बाशिंदों द्वारा इस संबंध में संभागीय आयुक्त और एस डी एम डी को दिए गए ज्ञापनों में कहा गया है कि गांव रुध खोह के राशन डीलर असगर अली को राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतों पर प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं की रिपोर्ट के बाद जिला रसद अधिकारी सुभाष चंद गोयल द्वारा 11 अगस्त 2020 को निलंबित कर दिया गया था तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गांव रूंध खोह की राशन सामग्री गाव खोह के राशन डीलर के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों का आरोप है की निलंबित राशन डीलर असगर अली द्वारा निलंबन के बाद भी अवैध रूप से मनमाने ढंग से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
रामस्वरूप चौधरी प्रवर्तन अधिकारी डीग का कहना है कि-संभागीय आयुक्त और एस डी एम डी से मिले जांच के आदेशों के बाद जांच में ग्रामीणों की शिकायतें सही पाए जाने पर उक्त राशन डीलर से चार्ज लेकर गांव खोह के राशन डीलर को दिला दिया गया है तथा आरोपित राशन डीलर के खिलाफ जांच कर दूसरा आरोप पत्र कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त और एसडीएम भेजा गया है।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट