उद्यान विभाग द्वारा पुष्प उत्कृष्टता केंद्र सवाईमाधोपुर में दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार का हुआ आयोजन

Jan 20, 2024 - 17:46
Jan 20, 2024 - 18:00
 0
उद्यान विभाग द्वारा पुष्प उत्कृष्टता केंद्र सवाईमाधोपुर में दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार का हुआ आयोजन

भरतपुर - योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उद्यान विभाग द्वारा पुष्प उत्कृष्टता केंद्र सवाईमाधोपुर पर दो दिवसीय उद्यानिकी सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, मंत्री कृषि एवं उद्यानिकी विभाग राजस्थान सरकार ने किसानों से अपील की कि, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से लगातार संपर्क करते हुए अपनी खेती को आधुनिक तरीकों से करें और तरक्की के रास्ते पर चलें।

मंत्री मीणा ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की तरक्की के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का नियमित प्रचार प्रसार करें ताकि सभी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंच सके और किसान भाई इन योजनाओं का लाभ ले सकें। मंत्री मीणा ने मधुमक्खी पालक, ग्रीन हाउस वाले किसानों, फूलों की खेती करने वाले किसानों, अमरूद तथा आंवला फल बगीचे वाले किसानों, फार्म पौंड वाले किसानों से भी उनके विचार जाने और सेमीनार में इन किसानों के अनुभव भी साझा किए।

अतिरिक्त निदेशक कृषि खंड भरतपुर, देशराज सिंह ने जैविक खेती तथा पोषक तत्व प्रबंधन, जयपुर से आए वी पी मिस्रा ने नर्सरी योजना, मसाला योजना, अमरूद, किन्नो , संतरा तथा खजूर बगीचों के क्लस्टर विकास, हिम्मत सिंह शेखावत ने उत्कृष्टता केंद्रों, एनएचएम और आरकेवीवाई, योजनाओं, तथा योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान खंड भरतपुर ने ग्रीन हाउस, राज किसान सुविधा एप तथा प्रगतिशील किसानो के फील्ड स्टाफ द्वारा‌ बनाए गए वाट्स एप समूह के बारे में सेमीनार में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी। लखपत लाल मीणा उप निदेशक उद्यान पुष्प उत्कृष्टता केंद्र सवाईमाधोपुर ने सेमीनार के उद्देश्य तथा उत्कृष्टता केंद्र पर आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। सेमीनार में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से रामराज मीणा, चंद्र प्रकाश बडा़या, अमर सिंह, ओपी यादव, राजेन्द्र शर्मा प्रोफेसर उद्यानिकी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow