राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत सौपा 2 लाख का सहायता चैक
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव गुरधा नदी में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में एक कृषि दुर्घटना पीडित कृषक परिवार को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 2 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी ने प्रदान किया। कृषि उपज मंडी समिती के योजना प्रभारी द्वारका प्रसाद तिवारी ने बताया कि गांव खोहरा निवासी कृषक महिला ममता की कृषि कार्य करते समय गत 21 अगस्त 2019 को सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। जिसके पति प्रमोद नाई को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत आवेदन किए जाने पर 2 लाख रूप्ए की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार जीपी बंसल, विकास अधिकारी लखनसिंह, राजस्व विभाग के देवेन्द्र शर्मा, मदनमोहन जोशी, आशीष सारस्वत व सहायक कृषि अधिकारी सत्यपाल गुर्जर आदि भी मौजूद रहे