सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैम्प लगाकर प्रसुता महिलाओं की जांच की
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित मासिक शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रसुता महिलाओं के स्वास्थ्य व गर्भ की निशुल्क जांच कर परामर्श व उपचार दिया और निशुल्क आवश्यक दवाऐं भी उपलब्ध कराईं गई। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. साहबसिंह मीणा व सोनोटॉलोजिस्ट डॉ.सोनू शर्मा ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक महीने की 9 तारीख को अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रसूता महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी व स्वास्थ्य जांच एवं प्रसव पूर्व की सभी आवश्यक जांचे की जाती है। तथा महिलाओं को आवश्यक परामर्श व निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाती है।