मृतक संविदा कार्मिक के परिवार को दी 9.25 लाख रुपए की सहायता
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर सीबीईओ कार्यालय में समसा में संविदा पर कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत बृजेंद्र श्रीवास्तव की कोरोना से मौत के बाद मुंडावर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों ने उनके परिवार की दयनीय स्थिति व उनके व्यक्तित्व को देखते हुए करीब 9.25 लाख रुपए की सहायता राशि मृतक की पत्नी को सुपुर्द की शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अर्जुन सिंह चौधरी ने बताया कि गत दिनांक 30 अप्रैल को मुंडावर कस्बा स्थित सीबीईओ कार्यालय में संविदा पर कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत बृजेंद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया था! उल्लेखनीय है कि मृतक संविदा पर कार्यरत था! इसलिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार के परिलाभ नहीं मिले हैं! उनकी मौत के बाद मुंडावर ब्लॉक के समस्त शिक्षक संघ व समस्त कैडर के शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने मृतक जेईएन के ईमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व और उनके परिवार की माली हालत को देखते हुए आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया! जिस पर केवल 5 दिन में ही एकत्रित हुए करीब 9.25 लाख रुपए की सहायता राशि मृतक जेईएन बृजेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी मंजू श्रीवास्तव को सीबीओ विनोद धवन,एसीबीईओ दीनदयाल आर्य शिक्षक संघ राष्ट्रीय मुण्डावर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जाट, प्रधानाध्यापक फॉर्म अध्यक्ष रणधीर सिंह ,प्रधानाचार्य राज सिंह, दौलत राम ,सुरेश कुमार शर्मा ,प्रवीण यादव,एवं प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में सौंपी गई! ब्लॉक के शिक्षा विभाग के कार्मिकों की इस पहल की संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है!