रीट की परीक्षा 26 सितंबर रविवार होने के कारण 25 सितंबर से 27 सितंबर तक यात्रा करने से बचें प्रशासन का सहयोग करें-SDM लाखन सिंह गुर्जर
लक्ष्मणगढ़ अलवर ( गिर्राज प्रसाद सोलंकी)
लक्ष्मणगढ़ । शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 रविवार 26 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा में 50000 के लगभग जिले में परीक्षार्थी भाग लेने का अनुमान है। । यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है।
उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी उपखंड के परीक्षा केन्द्रों पर दुपहिया, चौपहिया वाहन, बसों एवं निजी वाहन द्वारा आवागमन होगा।
इस आवागमन के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असावधानी या कष्ट न हो इसके लिए उपखंड के नागरिकों से अपील की है कि वे रीट की परीक्षा के कारण शनिवार, रविवार एवं सोमवार को यात्रा करने से बचें। उक्त परीक्षा को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने राजनीतिक सामाजिक एवं कस्बे के भामाशाह लोगों से आग्रह किया है कि आने वाले रीट परीक्षार्थियों के लिए ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था करें। कस्बे के समाज के लोगों ने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए खंडेलवाल धर्मशाला बस स्टैंड के पास आदर्श विद्या मंदिर केशव चौक भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था निशुल्क समाज द्वारा की गई है। ब्राह्मण समाज द्वारा भी समाज के परीक्षार्थियों के लिए ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था का मोर्चा संभाला हुआ है। इधर जालूकी रोड स्थित जाट धर्मशाला में भी निशुल्क नीट परीक्षार्थियों के लिए खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था की है। इधर गुर्जर समाज द्वारा भी इसी तरह समाज के लोगों के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही है। प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली निजी बसों एवं यात्री वाहनों के साथ-साथ होटलों, धर्मशालाओं, अधिग्रहण किया जा रहा है। ताकि आप लोगों की मदद एवं सहयोग से परीक्षाएं सही रूप से बैगर किसी परेशानी से संचालित हो सके।