आवाज दो अभियान जागरूकता रथ पहुंचा शाहपुरा, कटपुतली प्रदर्शन के साथ स्पीक अप एप्प बारे में समझाया
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) शाहपुरा में महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज द्वारा महिला अत्याचार की रोकथाम एवं महिला सशक्तिकरण कानूनी प्रावधानों के उद्देश्य को लेकर रविवार को दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाहपुरा में त्रिमुर्ति चौराहा व ढीकोला कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में कठपूतली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पार्षद मदनकंवर शर्मा व थाना प्रभारी घनश्यामसिंह ने स्पीक अप एप्प बारे में विस्तार से समझाया।
थाना प्रभारी घनश्यामसिंह ने बताया कि अजमेर रेंज आईजी एस. सेगाँथिर द्वारा आवाज दो अभियान जागरूकता रथ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आज अजमेर रेंज का यह जागरूकता रथ शाहपुरा पहुंचा तथा त्रिमूर्ति स्मारक के पास कस्बे के राजकीय विद्यालय के बालक बालिकाओं व शहरवासियों को इस रथ के माध्यम से जागृत किया वही इस जागृत अभियान के चलते अभियान जागरूकता रथ का कार्यक्रम ढीकोला में भी बालक बालिकाओं जिसमें गांव में व महिलाओं को आवाज दो एप्प के माध्यम से किस प्रकार पुलिस सहायता ली जा सकती है के बारे में कठपुतली का खेल दिखा कर स्थानीय भाषा के माध्यम से जागरूक किया गया वही इस एप्प के बारे में समझाया गया । पुलिस ने इस एप्प को कई बालिकाओं के मोबाइल पर डाउनलोड करवाया तथा इस एप्प के बारे में जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत द्वारा विस्तृत रूप से इस एप्लीकेशन के बारे में एवं महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुरक्षा के बारे में जागरूक रहने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाहपुरा क्षेत्र के गणमान्य लोग महिलाएं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए है। कार्यक्रम के दौरान अजमेर की टीम द्वारा कठपुतली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान सीएलजी सदस्य द्वारा भी संबोधित किया गया।