संगम विश्वविधालय के एनसीसी कैडेट कोरोना योद्धा सम्मान 2021 से पुरुस्कृत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना महामारी में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, मेडिकल विभाग ,पुलिस विभाग तथा विभिन्न एनजीओ के साथ पांच राज इंडेप कंपनी के संगम विश्वविध्यालय के एनसीसी कैडेट को जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान 2021 से नवाजा गया!
अवार्ड ट्रॉफी जवाहर फाउंडेशन राष्ट्रिय अध्यक्ष , उद्योगपति,समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला,तथा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के द्वारा एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन तथा उनकी पूरी एनसीसी टीम को दिया गया! रिजु झुनझुनवाला ने लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन एवं एनसीसी कैडेट को उनके द्वारा किए गए प्रयास,कार्यों को सराहा एवं बधाई दी! लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना महामारी के समय मास्क वितरण वैक्सीनेशन सेंटर मैनेजमेंट अवेयरनेस स्टीकर एवं फ्लेक्स वितरण आदि कई कार्यों को जिला प्रशासन एवं जवाहर फाउंडेशन के साथ मिलकर किया है! कार्यक्रम में सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोगरा,भोपाल यूनिवर्सिटी कुलपति प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक विवेक धाकड, इंटेक राजस्थान अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली,युवा कांग्रेस प्रभारी सचिव डा पलक वर्मा आदि उपस्थित थे! संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो राजीव महता ने एनसीसी कैडेट को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी!