कोरोना के प्रति सजगता और सतर्कता ही आमजन को बचाब ही सबसे बड़ा है उपाय - नरूका

Aug 3, 2020 - 03:15
 0
कोरोना के प्रति सजगता और सतर्कता ही आमजन को बचाब ही सबसे बड़ा है उपाय - नरूका

डीग भरतपुर

डीग 2 अगस्त-डीग उपखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से  रविवार को डीग कस्वें में जल महलों के सिंह पोल गेट से तहसीलदार सोहनसिंह नरुका के नेतृत्व में  बाईक रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने हाथों में कोरोनावायरस संक्रमण  से बचाब के उपायों की लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। यह रैली कस्वें के पुरानी अनाज मंडी,लक्ष्मण मंदिर,लोहा मंड़ीनई सड़क,राजकीय अस्पताल होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंची । इस अवसर पर

तहसीलदार सोहनसिंह नरुका ने कहा कि आमजन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दायरें को रोकने के लिए इसके प्रति सजगता और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।आमजन सरकार की गाईडलाईन का पालन करें।ब्लाँक चिकित्सा अधिकारी हिमाँशु पाराशर ने कहा कि हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहना जरुरी है,और बार -बार साबुन से हमें अपने हाथ साफ करते रहना चाहिए।इस मौके पर ब्लाँक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसनिनवार,सीओं मदनलाल जैफ,थानाधिकारी गणपत लाल, विभिन्न  विभागो के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow