जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के लिए निकाली जागरूकता शोभायात्रा
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के लिए जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई जिस के मुख्य अतिथि 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज 326 विधानसभा चौरी चौरा के सबसे लोकप्रिय नेता अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा टप्पू भैया के कैंप कार्यालय फुटहवा ईनार से होते हुए तरकुलहा,देवी पुर,देव कहिया होते हुए कैंप कार्यालय फुटहवा ईनार पर समापन हुआ इस शोभायात्रा में हजारों हजार राम भक्त शामिल हुए जय श्री राम के नारों के साथ शोभा यात्रा पूरी तरह से राममय हो गया तथा जिधर से भी शोभायात्रा गुजर रहा था गांव के नर नारी तथा जनता जनार्दन इतने आनंदित और प्रफुल्लित हुए कि जैसे लग रहा था कि 14 वर्ष के बाद राम बन से आज ही अयोध्या आए हैं तथा सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने तथा धन संग्रह अभियान के अंतर्गत मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प किए
इसी क्रम में 4 फरवरी 2021 को होने वाले चौरी चौरा महोत्सव के अंतर्गत शहीद स्मारक चौरी चौरा का भ्रमण किए तथा चौरी चौरा में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किए साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष माननीय तथा क्षेत्रीय मंत्री श्री जनार्दन तिवारी जी के सानिध्य में अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के साथ हजारों हजार कार्यकर्ता शहीद स्मारक चौरी चौरा पहुंचे तथा उत्तर प्रदेश के सचिव मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों देख कर के कार्यकर्ताओं का मन प्रफुल्लित हुआ टप्पू भैया के साथ उपस्थित सम्मानित जनता तथा कार्यकर्ता गण
पंडित राजकुमार व्यास, प्रकाश चंद जायसवाल, अवध नारायण जयसवाल, धनंजय सिंह कौशिक, बेचू बौद्ध, विदेशी भारती, मुंडेरा बाजार के चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, रणविजय सिंह सैंथवार, संपूर्णानंद पांडे, नितेश पांडे, मुराद आलम, सुभाष सिंह, मुराद आलम, रवि प्रकाश चंद्र, गुलाब भारती, विनोद विश्वकर्मा, सचिन भारती, जयप्रकाश सिंह, राकेश वर्मा, करण यादव, भोला पासवान, सुमित कुमार, राम अवध सिंह, सुदर्शन, शैलेंद्र पासवान, राम नगीना साहनी, रामशरण चौधरी, सूरज बौद्ध, बाबूराम यादव, कैलाश राजभर, जय सिंह, सुभाष सिंह, भास्कर शर्मा राजू सिंह, रमेश पासवान आज सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित हुए