रास्ते मे गिरा मोबाइल लौटकर दिया इमानदारी का परिचय
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) वर्तमान युग आर्थिक युग है और आर्थिक युग में मानवीय मूल्यों का ह्रास हुआ है। दया, करुणा, इमानदारी अब केवल आदर्श की बातें रह गई है ऐसी आम धारणा है किन्तु कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिसे देखकर और सुनकर अत्यधिक प्रसन्नता होती है। ऐसी ही घटना आज प्रातः काल घटित हुई। रा.उ.मा वि मकराना मे कार्यरत व्याख्याता महेश चंद्र सोनी का एंड्रॉयड फोन रेलवे स्टेशन से विद्यालय आते समय गिर गया, विद्यालय में आकर उन्होंने देखा तो होश उड़ गए फोन में समस्त महत्वपूर्ण सूचनाएं थी, उधर ट्रेन से आये मकराना निवासी युवक योगेश बंजारा पुत्र बाबू लाल बंजारा को वह फोन पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने तुरंत फोन उठाकर देखा, उसमें दर्ज नंबरों के आधार पर फोन मालिक का पता कर विद्यालय में पहुंचकर फोन उसके मालिक को सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया। महेश चंद सोनी ने उन्हें पुरस्कार स्वरुप नकद राशि देना चाहा किन्तु उसने पुरस्कार स्वरूप कुछ भीलेने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। इस अवसर पर युवक के शिक्षक रहे दुर्गा प्रसाद व्यास सहित उपस्थित सभी लोगों द्वारा उसके इस शानदार कार्य की प्रशंसा की गई।