सरस डेयरी के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की दुध उत्पादक सहकारी समिति खोहरा चौहान में चुनाव प्रक्रिया चल रही है , इसी प्रकिया में 03 फरवरी को अन्तिम मतदाता सूची में जो 12 सदस्यों के नाम है , उन्ही 12 सदस्यों में से ही 11 सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे क्योंकि इन 12 सदस्यों में SC वर्ग का कोई भी सदस्य नहीं इसलिए यह तो खाली ही रहेगा
समिति सचिव व सह सचिव को 24 जनवरी की तरंह झगड़े की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिखित में निवेदन रैणी थाना अधिकारी को भी व पुलिस अधीक्षक अलवर को मेल द्वारा निवेदन भेजा गया है और कलेक्टर अलवर को भी मेल द्वारा ही इस सम्बन्ध में समय से पूर्व ही अवगत करा दिया गया है
समिति सचिव राकेश मीना ने बताया है कि दिनांक 24 जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समिति पर आकर हमला कर दिया था और मनमानी , तानाशाही दिखाते दादागीरी से गलत तरीके से बिना किसी रिकार्ड के मिलान किये ही जबरदस्ती से निर्वाचन अधिकारी को दबाव में लेकर स्वयं केन्द्र सिंह सरपंच ने अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन करा दिया गया है जिसमें कुछ अयोग्य किसानों के नाम जुडा दिये हैं और पात्र किसानों के नाम जबरदस्ती से कटा दियें हैं और सचिव राकेश मीना के साथ मारपीट की गई है और समिति के जबरदस्ती से ताला भी लगा दिया गया है जो कि आज तक भी नहीं खोला गया है जिससे किसान परेशान हैं और समिति के दुध संकलन में बाधा डाली गई है