कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक कार्यक्रम कर किया जा रहा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/श्याम नूरनगर) सामुदायिक रेडियो भिवाड़ी की तरफ से लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामुदायिक रेडियो 90.8 Fm 24 भिवाड़ी ने 25 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को यूनिसेफ और सीआरए के सहयोग से चल रहे कार्यक्रम सबकी है जिम्मेदारी देश के वैक्सीनेशन की है बारी के अंतर्गत वैक्सीनेशन से क्या डरना कोरोना को है खत्म करना है
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जमशेद खान और चित्रा शर्मा 90.8FM 24 के टीम के मेंबर्स आरजे सनी कश्यप, आरजे आशीष झा और विशेषतः सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ रूप सिंह जी ने चाहत एनजीओ से जुड़ी हुई महिलाओ बच्चियों और बच्चों को कोविड 19 के वैक्सीन के प्रति जागरूक किया व नैरोकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम सुनवाया साथ ही वहां मौजूद सभी ने कोविड-19 के टीके के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ग्रहण की इस मौके पर चाहत एनजीओ के चेयरमैन सतनाम सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर गुरपीत कौर और सीमा जलान भी मौजूद रहे