खबर का हुआ असर- पीडब्ल्यूडी अधिकारी आनन फानन मे कर रहे लीपापोती का कार्य
सोडावास मुण्डावर नहावनी नदी की पुलिया में सुराख दिखने लगे गाटर व लोहे के एंगल - हादसे को दे रहे न्योता शीर्षक से 18 फरवरी में छपी खबर
सोडावास (मुंडावर,अलवर,राजस्थान/चरणसिंह) सोडावास मुण्डावर मार्ग चिरूनी नदी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । जिसमें सावर्जनिक निर्माण विभाग पुल पर मरम्मत का कार्य कर रहा है । जिसमें नाम मात्र लीपापोती की जा रही है। जिसके चलते जिससे बहुत बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
पुरानी खबर:- सोडावास मुण्डावर नहावनी नदी की पुलिया में सुराख दिखने लगे गाटर व लोहे के एंगल -
चिरूनी के सरपंच मूलचंद शर्मा व पंच राजू मुण्डावरिया, बालकिशन जोशी, सुमन चौधरी ने बताया कि इस पुल पर 2 माह से बड़े-बड़े ट्रक ओवरलोड के जा रहे हैं । पुल छोटा होने के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है । आपको बता दे कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । पीडब्ल्यूडी अधिकारी आनन फानन लीपापोती कर कार्य को अंजाम दे रहे है । आसपास के गांव के ग्रमीणो ने जिला प्रशासन से पुल को सही सामग्री निमानुसार लगवाने की मांग की है।