बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर बयाना के बाजारों में कराई गई बैरिकेटिंग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी व बाजारों में उमडती भीड और वाहनों की रेलमपेल को देखते हुए अब प्रशासन के निर्देश पर कस्बे के प्रमुख बाजारो में व प्रमुख प्रवेश मार्गो पर नगरपालिका की ओर से बैरिकेटिंग करवाकर अवरोधक लगाए है। बुधवार को दोपहर बाद पालिका कर्मीयों व ठेकेदार की टीम ने चिलचिलाती दोपहरी मंे जब यह बैरिकेटिंग लगाने का काम शुरू किया तो तमाशबीन लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया था। वहीं कस्बे के जागरूक नागरिकों ने इस कार्य की सराहना करते हुए आवश्यक बताया और कहा कि यह काम तो एक सप्ताह पहले ही कर देना चाहिए था। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों के अनुसार व नागरिकों के सुझाव पर गत वर्ष की भांति इस बार भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कस्बे के विभिन्न बाजारों व चैराहों सहित प्रवेश मार्गों पर बैरिकेटिंग करवाकर अवरोध लगाए गए है। जिनसे बाजारों में बढने वाली फालतू भीड व वाहनों की रेलमपेल और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर सोशल डिस्टैंस की पालना भी कराई जा सकेगी।