शादी में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर वसूला 25 हजार जुर्माना
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) तेजी से फैल रही कोरोना महामारी व सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन और बार बार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी लोग अपनी झूठी शान शौकत के लिए अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को निकट के गंाव ब्रम्हबाद में देखने को मिला। मौके पर पहुंचे विकास अधिकारी लखनसिंह फौजदार व रूदावल के थानाधिकारी मनीष शर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी ललित उपाध्याय सहित पुलिस टीम ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर विशाल सहभोज करने के आरोपी से नगद 25 हजार रूप्ए जुर्माना वसूला व सहभोज के आयोजन पर रोक लगवाई। बताया गया है आरोपी गांव ब्रम्हबाद निवासी परमोली राम के पौत्र की शादी से पूर्व बुधवार को आयोजित सहभोज में हजारों लोगों के सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए मिठाईयां व भोजन आदि बनवाने की सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह सवेरे ग्राम विकास अधिकारी ललित उपाध्याय व थानाधिकारी मनीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आयोजक को यह आयोजन नही करने के लिए समझाया और कोरोना महामारी व कोविड गाइडलाइन की पालना की जांनकारी देते हुए पाबंद भी किया था। इसके बावजूद भी दोपहर को सहभोज का आयोजन किया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की इस टीम ने कार्रवाही कर सहभोज को रूकवाया और आयोजक पर मौके पर ही 25 हजार जुर्माना कर वसूली की। यह कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।