कोविड नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने दिखाई सख्ती, 109 लोगो के काटे चालान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के बाजारों में कोविड गाइडलाइन व जन अनुशासन पखवाडे का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस व प्रशासन की टीम ने विशेष अभियान चलाकर 109 जनों के चालान काटे तथा कई लोगों से मौके पर ही दंड बैठक लगवाकर व कान पकडवाकर क्षमा याचना करवाते हुए भविष्य में गलती नही करने और कोविड गाइड लाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा व तहसीलदार जीपी बंसल, टाउनचैकी प्रभारी, सियाराम धाकड सहित पुलिस टीम व अन्य कोरोना वाॅरियर्स भी मौजूद रहे। जिन्होंने कस्बे के बाजारों में आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोविड गाइड लाइन की पालना के लिए समझाईश भी की। कोतवाली प्रभारी के अनुसार पुलिस टीम ने कार्रवाही कर सोशल डिस्टैंस व मास्क नही लगाने वाले 109 जनों के विरूद्ध चालान कर उनसे 15 हजार 300 रूप्ए नगद जुर्माना भी वसूला। वहीं कई वाहनों को एमबीएक्ट की कार्रवाही कर जप्त किया है।