बानसूर मे प्रशासन की मनमर्जी तथा भेदभाव के चलते छोटे दुकानदार खाली कर रहे अपनी दुकानें
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में लॉक डाउन की मार झेलते छोटे तबके के दुकानदार अब अपनी दुकान खाली करने को मजबूर हो गए हैं। बानसूर में करीबन एक दर्जन से भी ज्यादा दुकानें खाली कर चले गए छोटे दुकानदार जिनका रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। वही छोटे दुकानदारों ने बानसूर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए भेदभाव करने का आरोप लगाया। दुकानदारों ने बताया कि बानसूर मे चोरी छुपे दुकानो के आधे शटर खोलकर बडे दुकानदार 20-50 ग्राहको को अंदर बैठाकर सामान देते हैं।ओर जमकर जिला कलेक्टर व राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन बानसूर प्रशासन उनको देखकर अनदेखा करते हैं ओर छोटे दुकानदारों के चालान काटे जाते हैं। बानसूर कस्बे में सिलाई ट्रेलर्स अपनी दुकानें खाली कर अपने घर चले गए व छोटे दुकानदारों ने बताया कि बड़े दुकानदारों के चालान नहीं काटे जाते जो खुलेआम तम्बाकू उत्पाद सहित कई उत्पादों की कालाबाजारी करते हैं लेकिन छोटे दुकानदारों को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसे में हमारी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया हम हमारे बच्चों को क्या खिलाएं 15 दिन से दुकान है बंद पड़ी है दुकान खोलते हैं तो हमें भगा दिया जाता है जबकि छोटे दुकानों का ही इसको कोरोना काल में जीना दुर्बल हो रहा है।