कोविड-19 जन-जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
नीमराना,अलवर
नीमराना!! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोविड-19 जन-जागरण अभियान के तहत रीको कार्यालय नीमराना में कोरोना जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि बलजीत यादव विधायक बहरोड़ ने श्रमिकों को कोरोना से जागरूक करने, मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाये रखने की बातें कही। विधायक ने रीको अधिकारियों को स्थानीय युवाओं की उद्यौगों में भागीदारी व नीजि विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर कोरोना काल की फीस का दबाव नही बनाने पर जोर दिया।रामसिंह राजावत एसडीएम नीमराना ने कोरोना काल, लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा किया गये कार्यो पर प्रकाश डाला व रीको और चिकित्सा विभाग द्वारा सहयोग की प्रशंसा की।नीमराना चिकित्सा स्वास्थ्य उपखंड अधिकारी डॉ. गजराज सिंह ने कोरोना से बचाव के उपाय व राजस्थान के संवेदनशील गांधीवादी विचार धारा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश की पालना करवाने व नीमराना कोविड 19 में रीको के अधिकारियों व उधोगपतियों से अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन डलवाने की मांग की।इस मौके पर लोकेश मीणा पुलिसउपाधिक्षक, मौजीराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, रीको मैनेजर एस सी गर्ग, के के शर्मा नीमराना इंडस्ट्रीज ऐसोसिएसन के अध्यक्ष, के जी कौशिक महासचिव,विकाश अधिकारी सुनील वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि मानवाधिकार व आर टी आई विभाग कांग्रेस नेता ऐडवोकेट राकेश यादव , धर्मवीर रेवाडिया पूर्व सरपंच,डॉ गजराज ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, महिला बालविकास मोनिका सिहाग व रीको के अधिकारीगण मौजूद थे।
- संवाददाता सुनील कुमार मेघवाल की रिपोर्ट