भरतपुर जिले के मेवात में नही रुक रही है चोरी की वारदाते,पुलिस प्रशासन वदमाशो को पकड़ने के लिए कर रहा है हर सम्भव प्रयास
कामा कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर टाटा इंडिकैश कंपनी ने एटीएम लगा रखा था एटीएम का संचालन रात को बंद रहता है देर रात को अज्ञात बदमाशों ने दुकान की शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एटीएम मशीन को ही काट कर ले गए
कामां भरतपुर
कामां कस्बे में बुलंद हौसलों के चलते अज्ञात बदमाश कामां कस्बे मे अंबेडकर चौराहे पर स्थित एक दुकान में लगे नकदी से टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम को उखाडकर ले गए| घटना की सूचना मिलने पर कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कामा थाना के गांव नंदेरा व आसूका के जंगलो मे खाली पड़ी एटीएम मशीन ढूंढ निकाली जबकि मशीन मे में रखी नकदी गायब मिली|
मिली जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर टाटा इंडिकैश कंपनी ने एटीएम लगा रखा था जिस पर कुछ दिन पहले तक गार्ड भी तैनात रहता था और 24 घंटे खुला रहता था लेकिन कंपनी ने कुछ दिन पहले गार्ड को हटा लिया और एटीएम संचालन रात को बंद कर दिया था देर रात को अज्ञात बदमाशों ने दुकान की शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एटीएम मशीन को ही काट कर ले गए बताया जा रहा है कि कल ही मशीन में करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी डाली गई थी| फिलहाल कामां पुलिस में जंगलों मे पड़ी मिली खाली एटीएम मशीन को जप्त कर बदमाशों की तलाश कर रही है|
संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट