बयाना सबजेल में फूटा कोरोना बम, 55 बंदी पाए संक्रमित, बढाई सतर्कता
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी के दूसरे दौर में यहां की सब जेल में भी कोरोना बम फूटने के बाद हलचल मच गई है और जेल में सतर्कता भी बढा दी गई है। जेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां की जेल में कुल 55 बंदी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है जिनमें से 2 जनों की जमानत हो चुकी है। जिन्हें होम क्वारेंटाइन रहने व चिकित्सकीय देखरेख के लिए पाबंद किया गया है। इस समय उपकारागृह में रह रहे कुल 102 बंदीयों में से 53 बंदी पाॅजिटिव है। जिन्हें अलग बैरिको में विशेष निगरानी में रखा गया है तथा सभी बंदीयों का चिकित्सकीय उपचार शुरू किया गया हैै। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर यहां की सब जेल में दाखिल किए गए एक बंदी की कुछ दिनों बाद तबियत खराब होने पर उसकी पुनः कोरोना जांच कराई गई थी। किन्तु उसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले इस बंदी की जमानत हो जाने पर उसे जेल से रिहा कर दिया गया था। दूसरी बार आई जांच रिपोर्ट में इस बंदी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर जेल में हडकम्प मच गया था और गत 24 अप्रेल को जेल में दाखिल सभी 91 बंदीयों की सैम्पलिंग करवाकर जांच के लिए भरतपुर भेजी गई। जिनमें से 54 बंदी पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से भी दो दिन पूर्व एक बंदी की जमानत हो जाने पर उसे होम क्वारेंटाइन रहने के लिए पाबंद कर विशेष हिदायद देते हुए रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद अब जेल में 53 कोरोना पाॅजिटिव बताए है। हालांकि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए इन बंदियों के बुखार खांसी जुकाम या गले में दर्द,सांस में तकलीफ जैसे कोई लक्षण नही बताए है। फिर भी उनका आवश्यक उपचार व चिकित्सकीय निगरानी शुरू की गई है। जेल में संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता भी बढा दी गई है। बुधवार को पूरे जेल परिसर में हाइपोक्लोराइड का छिडकाव भी कराया गया।