नई सब्जी मंडी से नवजीवन हॉस्पिटल के बीच रास्ते में कई महीनों से भरा गंदा, पानी फैल सकती है डेंगू जैसी बीमारी
नहीं ध्यान दे रहा है नगर पालिका प्रशासन, गंदे पानी को लेकर लोगों में आक्रोश
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) वैसे तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 6 में नई सब्जी मंडी से नवजीवन अस्पताल के बीच रास्ते में पिछले कई महीने से गंदा पानी भरा हुआ है l जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l गंदे पानी के चलते पैदल राहगीरों वह दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है l अगर समय रहते नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फिर अपना प्रकोप दिखा सकती है l वार्ड में गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है l वार्ड के ख्यालीराम बाबूलाल रामस्वरूप सैनी सहित कई लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा l