शिविर में गाली गलौज और अधिकारियों को धमकाने पर पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नगर पालिका गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान पार्षद धनराज गुर्जर व उनके साथियों पर पुलिस ने अधिकारियों को धमकाने और राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 189, 353, 506 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने पालिका अधिकारियों को पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि राज्य सरकार जयपुर नगर निगम की सौम्या गुर्जर की तरह धनराज गुर्जर पर भी निलंबन और गिरफ्तारी की कार्यवाही करेगी।
पूर्व चेयरमैन और वर्तमान पार्षद धनराज गुजर ने गत दिवस पालिका कार्यालय में प्रशासन शहरों के संग चल रहे शिविर में पहुंचकर ना केवल अधिकारियों की कुर्सी पर कब्जा जमाया अपितु शिविर में मौजूद अधिकारियों को भी गाली गलौज की और रगड़ कर रख देने की सरेआम धमकी दी। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। गुर्जर की धमकी के बाद अधिकारियों में घबराहट का वातावरण बन गया क्योंकि गुर्जर पूर्व में भी अधिकारियों को पिटवा चुके हैं तथा स्वायत्त शासन विभाग और पुलिस प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका जे ई एन मुकेश शर्मा द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है तथा कहा गया है कि धनराज गुर्जर के साथ पार्षद सोमेश्वर पांडे पार्षद पति विकास मेवाडा के साथ शिविर में आए, उन्होंने शिविर प्रभारी की कुर्सी पर कब्जा जमाया और अनर्गल काम कराने की कोशिश की तथा गाली गलौच करते हुए नौकरी खा जाने रगड़ कर रख देने की बातें कहीं और राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पालिका अधिकारियों ने इस घटनाक्रम से राज्य सरकार के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है
शिकायत पत्र में कहा गया है कि धनराज गुर्जर ने पालिका का अध्यक्ष रहते हुए पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों से अनर्गल काम कराने की चेष्टा की और कई बार अधिकारियों को पिटवाया भी। धनराज गुर्जर के कार्यकाल में हुए फर्जी पट्टा प्रकरण में उनको दोषी भी माना जा चुका है परंतु स्वायत्त शासन विभाग इस मामले की फाइल पर कुंडली मार कर बैठ गया था