अमृत महोत्सव के तहत बैंकर्स का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Jun 9, 2022 - 02:17
 0
अमृत महोत्सव के तहत बैंकर्स का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनूं  / अरुण मुंड : - 08 जून  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यानी एसएलवीसी के तत्वावधान में 06 जून से 12 जून  तक आईकोनिक वीक का आयोजन चल रहा है। इसके तहत बुधवार  को सूचना केंद्र सभागार में  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के मुख्य आतिथ्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमे जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं  के 75 लाभार्थियों को 265 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र एवं चेक वितरण किए गए।  जिले में जिला कलक्टर के नवाचार के तहत ‘मिशन शी’  में महिलाओं को ऋण वितरण कर लाभान्वित किया गया। पीएम कुसुम योजना के तहत जिले का पहला ऋण 5 करोड़ का वितरण किया गया। एएचएफकेसीसी के तहत बीआरकेजीबी बैंक द्वारा जिले में 2 करोड़ के ऋण वितरण कर चेक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक  रामेश्वर सिंह को प्रदान किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं जिले में 21 बैंकाें की 262 शाखाओं द्वारा 265 करोड़ रुपये के ऋण वितरण कर चेक जिला प्रशासन को सोंपा गया। बी. एल. सुंडा, क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने उद्बोधन  द्वारा कार्यक्रम में पधारे अथितियों एवं उपस्थित सभी लोगाें का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की एवं आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए आउटरीच कार्यक्रम हेतु राज्य में एसएलबीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाया। वहीं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपस्थित सभी बैंकों को बैंकों से सम्बंधित लोक कल्याणकारी,केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए रोज़गार सृजन में अपनी भूमिका निभाये। कमजोर एवं गरीब तबकों तथा महिलाओं को ऋण देने में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्राथमिकता प्रदान करे।वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले की सभी बैंक शाखाओं द्वारा कमजोर वर्गों को 793 करोड़ के ऋण वितरण कर 138 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया । गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में राज्य स्तर पर ऋण वितरण करने में प्रथम स्थान आने महिला दिवस पर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा झुंझुनु  जिले को सम्मानित किया गया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर बैंक शाखाओं के 75 स्टाफ एवं बीसी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । एफएलसी सलाहकार  रामसिंह न्योला एवं राजवीर सिंह शेखावत द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई एवं एपीवाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम में योगेश शर्मा क्षेत्रीय प्रमुख बीआरकेजीबी, संदीप कुमार उप क्षेत्रीय प्रमुख एसबीआई, राजेश मीणा, डीडीएम नाबार्ड, सुमन चाहर, प्रबंध निदेशक झुंझुनू सहकारी बैंक,शुभकरण थालोड़,जिला उद्योग केंद्र, संजय सैनी अग्रणी बैंक कार्यालय बीओबी,रामेश्वर सिंह पशुपालन विभाग,हिमांशु सिंह जिला जनसम्पर्क अधिकारी,बिजेन्द्र सिंह राठौड़ उपनिदेशक ,महिला एवं बाल विकास विभाग,दिनेश कुमार नगरपरिषद,महिला अधिकारिता विभाग से पुजा,सुनीता,रेखा  एवं जिले के समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों तथा सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक, विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के लगभग 250 लाभार्थी उपस्थिति थे । इस अवसर पर रतन लाल वर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा अथितियों,ग्राहकों एवं समस्त बैंकर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन  बीओबी प्रबन्धक पवन कड़वासरा द्वारा किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................