रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
सकट (अलवर, राजस्थान) सकट कस्बे स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में बुधवार को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेदिक औषधालय के वैध डॉ कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर करीब 200 लोगों को पिलाया गया। चिकित्सक ने बताया कि यह काढ़ा बहती नाक सूखी खांसी व वायरल बुखार के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि काढ़ा वितरण कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, सहित गांव के युवाओं का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक राजेंद्र महावर, मीठन लाल मीणा, मोतीलाल लाटा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट