आजाद मंच भारत के राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष नियुक्त हुए योगेश पवार, राष्ट्रीय प्रवक्ता बनी श्रीमती सुमन उपाध्याय
जयपुर,राजस्थान
जयपुर- आजद मंच भारत (रजि) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा ठाकुर ने संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पद पर योगेश पवार को कमेटी के साथियों की सहमति से नियुक्त किया है। आजाद मंच भारत की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीडिया प्रभारी श्रीमती सुमन उपाध्याय द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा ठाकुर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी देशबंधु जोशी, सह प्रभारी अशोक सिकरवार राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी एवं राष्ट्रीय महा सचिव सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग तथा राष्ट्रीय कमेटी साथियों की सहमति से मंच के राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर योगेश पंवार को नियुक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि पंवार राजस्थान के कर्मठ युवाओं को साथ लेकर तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ मंच को सक्रियता मजबूती प्रदान करेंगे।
राणा ठाकुर ने राष्ट्रीय मिशन अमीरों आरक्षण छोड़ो, सामाजिक विघटन रुपी काले कानून , पदोन्नति में आरक्षण , राजनीतिक आरक्षण मुक्त भारत के साथ प्रत्येक गरीब अमीर को समान शिक्षा , स्वास्थ्य निशुल्क अधिकार , देश में सेना और खेल की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक व तकनीकी तथा न्यायिक सेवन से आरक्षण मुक्त , शिक्षा, स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण मुक्त भारत, प्रत्येक व्यक्ति को योग्यता अनुसार रोजगार अधिकार युक्त भारत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। योगेश पंवार अलवर राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर मंच के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा अन्य प्रदेशों के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई व संगठन को सक्रिय मजबूती प्रदान करने की प्रमाण से उम्मीद जाहिर की है।
- देशबंधु जोशी की रिपोर्ट