पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन

Sep 11, 2020 - 00:21
 0
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन

राजगढ़,अलवर,राजस्थान     
सकट (10 सितंबर) क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर पूर्व सरपंच प्रभु दयाल मीणा के नेतृत्व में खाली बर्तन लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। और जलदाय विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी की पूर्व सरपंच प्रभु दयाल मीणा व भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री सीताराम रैबारी ने बताया कि गांव में गत 4 दिनों पहले उपखंड प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी। उसी दौरान जेसीबी मशीन द्वारा जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाइन टूट गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को दे दी गई। लेकिन 4 दिन गुजर जाने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन को ठीक नहीं करवाया गया। ऐसे में गांव के रैबारी मोहल्ला जांगिड़ मोहल्ला खटीक मोहल्ला गुर्जर मोहल्ला मीणा मोहल्ला ब्राह्मण मोहल्ला धाकड़ मोहल्ला सहित हरिजन बस्ती में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। और ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्दी ही समस्या समाधान कराने की मांग की है। प्रदर्शन के मौके पर भागचंद, लीलाराम, नाथूराम, धारा सिंह, रतनलाल, सोनू, मोहनलाल,  लीलाराम रैबारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow