प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए बाबा अनन्त नाथ जी महाराज ने 3 बीघा जमीन देने की घोषणा की
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी समीपवर्ती ग्राम दुहार चौगान में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए बाबा मौजनाथ आश्रम के पीर बाबा अनन्त नाथ जी ने 3 बीघा जमीन ने दान देने की घोषणा की । बाबा मौजनाथ सेवा समिति के प्रवक्ता उपेन्द्र रावल ने बताया की थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा के अथक प्रयासों से इसी बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्राम दुहार चौगान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात दी है । इस घोषणा के क्रियान्वयन के लिए आज बाबा मौजनाथ आश्रम की यज्ञशाला भूमि पर समस्त ग्रामवासियों की मीटिंग में बाबा अनन्त नाथ जी महाराज ने समाज कल्याण के लिए आश्रम की 3 बीघा जमीन अस्पताल के भवन निर्माण के लिए भूमि दान देने की घोषणा की ।
महाराज ने कहा कि धर्मार्थ कार्य के लिए थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने जन्मभूमि पर बजट में अस्पताल स्वीकृत करवाया है , इसके लिए उनका बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद और इस गाँव के लिए , समाज के लिए मैं आश्रम की 3 बीघा जमीन भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को देने की घोषणा करता हूं ।इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने बाबा अनन्त नाथ महाराज जी का माला पहनाकर एवं लोई ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया और लड्डू बाटकर खुशी जताई । मीटिंग में सरपंच पति लेखराज वर्मा , उपसरपंच चतुर्वेदी बोहरा , पूर्व सरपंच साधूराम शर्मा, कमल बागड़ा, मुरारी लाल शर्मा , उपेन्द्र रावल , रोशन शर्मा , श्रवण लाल मीणा , हजारी मीणा , रमेश चौधरी , ब्रजभूषण बोहरा, घासीराम पतालिया सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।