आमजन दो गज की दूरी बनाकर करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन -सिंह
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण के अधिक फैलाव को देखते हुए आमजन को संक्रमण से सुरक्षा व स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं लोक प्रशांति बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को कस्बे की टाउन पुलिस चौकी में थानाधिकारी रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना बड़ी तेजी से अपने पैर पसारने लगा है जिसके फैलाव को सरकारी गाइड लाइंस की पालना कर के ही रोका जा सकता है
थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि आमजन दो गज की दूरी बनाकर रखे और हमेशा मास्क लगाकर सोशल रखे। साथ ही एक दूसरें व्यक्ति से उचित दूरी बनाये रखने एवं मास्क का उपयोग करने के लिए अपने आस -आस के पडोसी,रिश्तेदार सहित अन्य लोगों को जागरूक करें।उन्होंने वैठक में मौजूद व्यापारियों से कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर ग्राहक को सामान देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान देवें एवं प्रत्येक ग्राहक को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने कहा कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले, घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने , वार वार साबुन से हाथ धोये एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करे तब ही कोरोना की चैन को रोका जा सकता है। उन्होंने सीएलजी सदस्यो को आव्हान किया कि वह स्वयं कोरोना का टीका लगवाएं तथा लोगो को कोरोना की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि कोरोना को हराया जा सके ।क्योंकि कोरोना संक्रमण से जीवन बचाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र कारगर उपाय है। बैठक में पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया, मनवीर जैन, दीनानाथ गुप्ता,इन्दर सिंह, पूरन सिंह,संजय पीतलिया, , पार्षद धीरज कुमार टीटू ,नीतू कोली आदि सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।