बहरोड़ में दिन दहाड़े बैंक के कलेक्शन ऐजेन्ट को बाईक सवारों ने लूटा
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ क्षेत्र में आए दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन से बेखोफ होकर दिन दहाड़े चोर और लुटेरे अपने वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को तसिंग रोड पर नगर पालिका स्वागत बोर्ड के पास बाईक से बहरोड़ की ओर आ रहे बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट को दिन दहाड़े अन्य बाईक बाईक पर सवार दो बदमाशों ने सिर में डंडा मारकर गिरा दिया और ऐजेन्ट से बैग व मोबाईल छीन लिया। पीड़ित एजेन्ट ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिस की तो कनपटी पर कट्टा लगाकर 2 लाख से अधिक की नगदी से भरा बैग लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैली हुई है। सबसे बड़ी बात है कि दिन दहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात की जानकारी पुलिस को लगी जब तक बदमाश भाग गये। गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 दिन पूर्व गांव रिवाली में दिन दहाड़े रघुराज शास्त्री के मकान में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी और ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। आपको बता दें कि बहरोड़ क्षेत्र में इन दिनों अपराध चरम पर है और अपराधी बेखौफ बने हुए है। हालांकि पपला की गिरफ्तारी के बाद यहां भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक और आईजी की लगातार मॉनिटरिंग बनी रहती है। लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी लूट, हत्या और चोरी, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न प्रकार के संगीन अपराधों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जिससे ना केवल कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। बल्कि बहरोड़ क्षेत्र के लोग भी भयभीत बने हुए हैं