कठूमर सरपंच संघ का शिष्टमंडल जयपुर में तीन मंत्रियो से मिला
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर विधानसभा क्षेत्र पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष एवं दातिया ग्राम पंचायत के सरपंच जोरमल जाटव ने सरपंचों के साथ बुधवार को जयपुर में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक बाबूलाल बैरबा के सुपुत्र अवधेश बैरबा ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डाँ बी डी कल्ला से मुलाकात कर कठूमर विधानसभा क्षेत्र में किए गए जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यो को लेकर धन्यवाद दिया तथा कठूमर क्षेत्र की शेष ग्राम पंचायतों में पानी की विकट समस्या को मंत्री के सामने रखा तथा मंत्री को ज्ञापन देकर जल जीवन मिशन योजना के तहत शेष रही ग्राम पंचायतों में भी योजना स्वीकृत कराने की मांग की जिससे आने वाले गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत नहीं हो मंत्री समस्या को सही मानते हुए आगामी चरण में करने का आश्वासन दिया इसके बाद सभी सरपंचो ने कठूमर सरपंच संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव एवं जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष बैरवा के नेतृत्व मे मंत्री भजन लाल जाटव से मुलाकात कर कठूमर क्षेत्र की समस्याओं को बताया मंत्री ने आश्वासन दिया कि कठूमर क्षेत्र के कार्यों को जल्दी से जल्दी पूर्ण कराया जावेगा आगे इस के बाद राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली से उनके निवास पर मुलाकात की जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा साथ में थे उन्होंने क्षेत्र की समस्या के बारे में मंत्री को बताया मंत्री ने आश्वासन दिया कि कठूमर विधानसभा क्षेत्र की जो भी आप समस्या बता रहे हैं उनको जल्दी से जल्दी पूर्ण कराया जाएगा शिष्टमंडल में कठूमर पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय सरपंच जोरमल जाटव ,टिकरी सरपंच दिनेश जाटव,खोंखर सरपंच प्यारेलाल,सरपंच खेरली रेल सरपंच प्रशांत सिंह ,रेटा सरपंच ग्यालाल,खोह सरपंच अमर सिंह आदि ने तीनों राजस्थान सरकार के मंत्रीयो से मुलाकात कर कठूमर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया