नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को मिले सरकारी नौकरी में 20 लाख रुपये मुआवजा, एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
अलवर जिले के रामगढ में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का सरकारी नौकरी और ₹2000000 मुआवजा देने की मांग का जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विदित रहे कि 29 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ जाति विशेष के 3 युवकों द्वारा जबरन गैंगरेप को अंजाम दिया गया।
इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन तीसरे आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इन सब मामलों से आक्रोशित अलवर जिला औड़ समाज के लोगों ने रामगढ़ में एक बैठक आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से मांग की गई कि गैंगरेप पीड़िता या उसके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को ₹2000000 का राज्य सरकार मुआवजा दे।
इसके अलावा तीसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करें एवं तीनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई । मीटिंग के बाद इन सब मांगों को औड़ समाज के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम रामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।