साधु संतों की सहमति पर बाबा बालक नाथ ने जूस पीकर अनशन किया समाप्त
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर में बाबा योगी बालक नाथ तीन दिवस से रसिया में गौशाला के संचालन की मांगो को लेकर उपखंड कार्यालय के बहार भूखा प्यासा अनशन पर बैठा था जिसके देखते हुऐ आज उपखंड आधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने नगर तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित को कहा कि बाबा से मिलकर गोशाला से सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध हो ,बाबा बालक नाथ पर गोशाला से समन्धित दस्तावेज पूर्ण रूप से उपलब्ध नही थे।जिसको लेकर स्वंम उपखण्ड अधिकरी सुरेंद्र प्रसाद राजकीय कार्य को लेकर फील्ड में थे,सूचना पर वे मोके पर बाबा के पास पहुंचे और नगर सर्किल पुलिस उपधिक्षक सत्यप्रकाश मीणा,तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित भी मोजूद रहे। जिनके सामने बाबा ने अपनी ग्राम पंचायत रसिया में 6 बीघा जमीन गोशाला की बाते रखी, पंचायत के द्वारा प्रस्ताव लिया जा चुका है, देखते हुए उपखंड अधिकारी ने बाबा को गौशाला सुचारू रूप से चलाने को को लेकर फाइल में कुछ दस्तावेज बताई,जो 1957 गोशाला अधिनियम के तहत पूर्ण दस्तावेज नही मिले, जिन दस्तावेज में कमियों को बाबा योगी बालकानाथ के द्वारा जल्द ही सम्पूर्ण कर लिया जाए तो वहा पर जल्द ही गौशाला सुचारू की जा सकती है,बाबा ने बताया जो भी दस्तावेजो में कमी है उनको में जल्द पूर्ण करूंगा,ओर मेरे द्वार पूर्ण दस्तवेजो को उच्च अधिकरियो तक पहुंचकर, गोशाला आवंटन कराने में सहयोग करे,और गौशाला को सुचारू रूप से शुरू करवाए जिस को लेकर उपखंड अधिकारी आमलोगों व साधु संतों की सहमति व मानवीय हितों ओर बाबा के स्वास्थ को देखते हुए सभी के द्वारा बाबा ने जूस पिया ओर आश्वासन मिलने पर अपना अनशन समाप्त किया