विकास अधिकारी पर पंचायत समिति की प्रधान ने लगाए झूठे आरोप-: सरपंच
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पंचायत समिति मकराना की प्रधान सुमिता भींचर व विकास अधिकारी धनसिंह के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी बीच अब सरपंच भी विकास अधिकारी के पक्ष में खड़े हो गए है। डोबड़ी कला सरपंच दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत गेहडा कला व दोबड़ी कला में स्वीकृत निजी टांका निर्माण में विकास अधिकारी द्वारा मस्टरोल जारी नही करने का आरोप लगाते हुए प्रधान ने संभागीय आयुक्त को शिकायत की थी।
ग्राम पंचायत डोबड़ीकला सरपंच दिलीप कुमार, उपप्रधान मुन्नी देवी सहित अन्य सरपंच विकास अधिकारी के पक्ष में उतरे हैं। उन्होंने प्रधान पर स्थाई समितियों में हार होने से बौखलाहट में झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया हैं। गुरुवार को डोबड़ीकला सरपंच द्वारा जिला परिषद नागौर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधान सुमिता भींचर की शिकायत की हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गेहढ़ा कला व डोबड़ीकला में टांके के निर्माण कार्य में मस्टरोल जारी नहीं करने का झूठा व निराधार आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य का मस्टरोल पंचायत समिति या ग्राम पंचायत से ग्राम विकास अधिकारी को जारी किया जाता हैं। प्रधान द्वारा अपने दो निजी व्यक्तियों का हवाला देते हुए अनर्गल व बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। जिसमें विकास अधिकारी का कोई दोष नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि वे खुद डोबड़ीकला के सरपंच होने के बावजूद उन्हें या ग्राम विकास अधिकारी को कोई शिकायत नहीं की गई। उन्होंने प्रधान पर विकास अधिकारी को बदनाम करने और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के हेतु दबाव बनाने के लिए इस प्रकार दुष्प्रचार किया हैं।