बाबा खीवादास महाविद्यालय ने खो-खो में रचा इतिहास
सीकर जिले के सांगलिया ग्राम में स्थित बाबा खीवादास स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांगलिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविधालय खो खो (पुरुष) प्रतियोगिता 2021 के फाइनल मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। खेल प्रभारी रामावतार वर्मा ने बताया कि बाबा खींवादास स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांगलिया ने महात्मा गांधी पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर को मात देकर जीत का ताज अपने नाम किया है। दोनो ही टीमो के द्वारा अनुशासन का परिचय दिया गया। बीकेडी कॉलेज के टीम कैप्टन विक्रम मीणा के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलवाई। यह आयोजन सांगलिया पीठाधीश्वर श्री श्री 108 स्वामी ओमदास महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। महाराज श्री ने सभी आये हुए टीम कोच प्रभारी व खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सचिव अमरसिंह धीरज, मैनेजमेंट समिति के उपाध्यक्ष भजनलाल रोलन, कोशाध्यक्ष बीएल भाटी, विश्वविद्यालय खेल ऑब्जर्व ओपी धौलपुरिया, नॉमिनी असलम खान अली, रेफरी रिछपाल भामू, रामचन्द्र बुरड़क, बृजेश ओला, मनजीत सिंह, भंवरलाल बुरड़क, कमलदास, हरदयाल, डॉ अजयपाल कल्याण आदि उपस्थित रहे। अंत मे प्राचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने आये हुए सभी कोच, प्रभारी एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।