ऑनलाइन ठगी की राशि की डिलेवरी देने जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, 3.15 लाख रुपये किए जब्त
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के तीन लाख पन्द्रह हजार रूपए की डिलेवरी को उत्तर प्रदेश में देने जा रहे एक युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि देर रात को कामां जुरहरा मार्ग से एक टैम्पू सवार युवक ऑनलाइन ठगी गिरोह का सदस्य है। जो ठगी के तीन लाख पन्द्रह हजार रूपए की राशि लेकर टैम्पू में सवार होकर उत्तर प्रदेश के थाना गोवर्धन के गांव दौसरस जा रहा है। जिसपर पुलिस के एएसआई हरिओम सिंह ने कार्रवाई करते हुए कामां जुरहरा मार्ग स्थित गांव कलावटा के निकट टैम्पू की नाकेबंदी कराई लेकिन युवक की पुलिस नाकेबंदी को देखते हुए टैम्पू से उतरकर अंगरावली की ओर पैदल पैदल भाग निकला।
जिसका पुलिस ने पीछा करते हुए उसको एक सरसों के खेत में दबोच लिया। जिसके कब्जे एक पॉलीथीन में रखे तीन लाख पन्द्रह हजार पांच सौ रूपए जब्त किए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगवीर उर्फ कल्लड़ पुत्र अमरचंद जाटव निवासी नौगावां थाना जुरहरा बताया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि उक्त तीन लाख पन्द्रह हजार रूपए की राशि को जुरहरा थाने के गांव अहलबाड़ी निवासी निसार पुत्र रज्जी मेव ने जुररहा थाने के गांव पाई में पहुंचकर उक्त राशि को उत्तर प्रदेश के थाना गोवर्धन के गांव दौसरस निवासी कप्तान मेव को पहुंचाने के लिए दिए थे।
आरोपी ने बताया कि निसार पुत्र रज्जी व कप्तान मेव व इसके अन्य साथी कई वर्षो ऑनलाइन ठगी की राशि एकत्रित करते है। और मेरे द्वारा उक्त राशि को पहुंचाने का कार्य कराते है।